सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान औपचारिक तौर से मई, 1948 में अस्तित्व में आया, उस समय इसे ‘सचिवालय प्रशिक्ष्ाण विद्यालय’ के नाम से जाना जाता था । ‘प्रवीणता तथा लोक हित’ के आदर्शों सहित संस्थान का विद्यमान नाम ‘सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान’ अथवा संक्षेप में सप्रप्रसं बाद में रखा गया । यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार......